पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले नौ दिनों में 8वीं बार बढ़ौतरी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री की Daily To-Do List के बारे में बताया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पांच Daily To-Do List के बारे में लिखा-
- पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ
- लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ
- युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
- आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ
- किसानों को और लाचार कैसे करूँ
बता दें कि आज फिर जनता को महंगाई का झटका लगा है। पिछले 9 दिनों में देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 8वीं बार वृद्धि की गई है। जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं वहीं बुधवार यानी आज देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि की गई है।