प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शिकंजा कसे जाने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पत्र साझा किया। पत्र में ED की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन का वादा किया गया है। राहुल गांधी ने संजय राउत को यह पत्र 15 फरवरी को लिखा था। राहुल गांधी ने पत्र में राउत और उनके सहयोगियों को परेशान करने और डराने के लिए कई केंद्रीय एजेंसियों की निंदा की है। बता दें कि राउत ने भी केंद्र पर CBI, ED, NCB आदि से सांसदों और विधायकों को धमका कर MVA सरकार को गिराने की कोशिश का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने पत्र में लिखा, संजय राउत उम्मीद है कि आपको मेरा पत्र मिल गया होगा। मेरा यह पत्र आपके द्वारा 8 फरवरी को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को लिखी चिट्ठी के समर्थन में है। आपको और आपके परिवार को जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसी टारगेट कर रही है, मैं उसकी निंदा करता हूं। आपने पत्र में जिस तरह से जांच एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न और धमकी के उदाहरण दिए हैं वह मोदी सरकार की पोल खोल रही है। लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। ये सरकार विपक्ष को चुप कराना चाहती है। मैं आपको भरोसा देता हूं कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ मजबूती से खड़ी है।
राहुल गांधी के लिखे पत्र की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए संजय राउत ने लिखा कि शुक्रिया राहुल गांधी! लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्रता की रक्षा के हमारे प्रयास में, हमें एक साथ लड़ना होगा। यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि खतरनाक भी है कि केंद्रीय एजेंसियां एक पार्टी के गुलामों की तरह व्यवहार कर रही हैं। पर मुझे यकीन है ये वक्त भी गुजर जाएगा।