ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले का अपना भाषण सुन लें और अभी जो बोल रहे उनको सुन लें, उनको जवाब मिल जाएगा : भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में मिशन 2024 की रणनीति पर मंथन होना है. दिल्ली रवाना होने से से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर बरसे. उन्होंने कहा ”ऐसे लोगों के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझता. जो किसी भी तरह से प्रेरणा स्रोत नहीं है, वो क्या सवाल पूछेंगे. दल बदल करने वाले के सवालों का जवाब नहीं देता. ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले का अपना भाषण सुन लें और अभी जो बोल रहे उनको सुन लें, उनको जवाब मिल जाएगा।

मंगलवार को सिंधिया ने राजनांदगांव जिले का दौरा किया और समीक्षा बैठक की सिंधिया ने रायपुर में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश सरकार अपनी भागीदारी नहीं निभा पा रही है. अब सिंधिया के दौरे और उनके बयान के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एकदिवसीय दौरे पर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मंगलवार को जाना था, लेकिन बैठक कैंसल हो गई इसलिए आज जा रहा हूं।

अभी बैठकों का दौर लगातार चल रहा है. सारे बड़े नेताओं से मिल रहे हैं. अब जाने के बाद ही पता चलेगा की बैठक का विषय क्या है. निश्चित रूप से आगामी चुनाव के मद्देनजर यह सभी बैठकें हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here