कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए समिति का गठन हुआ, भूपिंदर सिंह हुड्डा बने संयोजन- 400 से अधिक नेता हो सकते हैं शामिल

Bhupinder Singh Hooda

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के आयोजन की तारीख सामने आ गई है। चिंतन शिविर का आयोजन 13, 14 और 15 मई 2022 को उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान किसानों और खेती किसानी के मुद्दों पर चर्चा होगी। इस काम के लिए एक कमेटी बनाई गई है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस कमेटी के संयोजक होंगे। कांग्रेस के द्वारा पत्र के माध्यम से चिंतन शिविर को लेकर जानकारी दी है।

कांग्रेस के द्वारा लिखा कि आपको सूचित किया जाता है कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर में निम्नलिखित समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ताकि किसान और कृषि मामलों पर चर्चा का नेतृत्व किया जा सके। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को समिति का संयोजक बनाया गया है।

कमेटी में कौन-कौन नेता शामिल हैं?

  1. भूपिंदर सिंह हुड्डा- संयोजक
  2. टी.एस. सिंहदेव
  3. शक्तिसिंह गोहिल
  4. नाना पटोले
  5. प्रताप सिंह बाजवा
  6. अरुण यादव
  7. डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह
  8. श्रीमती गीता कोरा
  9. अजय कुमार लल्लू

पार्टी ने कांग्रेस महासचिव से अनुरोध किया है कि सदस्यों को सूचित करें और इस विषय के संबंध में कागजात तैयार करने के लिए जल्द से जल्द समिति की बैठक बुलाएं।कांग्रेस के इस चिंतन शिविर में पूरे देश से करीब 400 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here