राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को औंधे मुंह गिराने की तैयारी

Nationalism

बीजेपी पिछले 8 सालों में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर सबसे ज्यादा आक्रामक रही है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में नाकाम रही है। अब इसे काउंटर करने की रूपरेखा प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेतृत्व को दी है।

कुछ समय पहले प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस की एक मजबूत विचारधारा होनी चाहिए, जो कि बीजेपी के अति राष्ट्रवादी विचारधारा को काउंटर कर सके। 2024 के रोड में को रखते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी पर सवाल खड़े करने की बजाय राष्ट्रवाद की अपनी परिभाषा पेश करने की जरूरत है ताकि बीजेपी घेर ना सके।

प्रशांत किशोर की रणनीति के अनुसार बीजेपी के हिंदुत्व के मुद्दे पर भी कांग्रेस को काउंटर प्लान बनाने की जरूरत है। उनके अनुसार हिंदुत्व के नाम पर सिर्फ 50% हिंदू बीजेपी के साथ है, लेकिन 50% ऐसे हिंदू हैं जो बीजेपी के हिंदुत्व के साथ नहीं है। इन्हें साथ जोड़ने के लिए कवायद करनी चाहिए।

बीजेपी ने कांग्रेस के प्रति जिस तरह हिंदू विरोधी पार्टी का माहौल तैयार किया है, प्रशांत किशोर के अनुसार उसे तोड़ने की जरूरत है। वह चाहते हैं कि देश में बीजेपी के मुकाबले एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष ताकत मजबूती से खड़ी हो और वह ताकत सिर्फ कांग्रेस ही हो सकती है। क्योंकि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो अपनी तमाम कमजोरियों और नाकामियों के बावजूद आज भी राष्ट्रीय स्तर पर ना सिर्फ मौजूद है, बल्कि अपनी लंबी राजनीतिक परंपरा, समृद्धि, वैचारिक विरासत के साथ जनता को बीजेपी कर लोकतांत्रिक विकल्प दे सकती है।

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के विकल्पों में अपना एक अलग नैरेटिव बनाने की जरूरत है। पिछले कुछ चुनाव में देखा गया है कि बीजेपी की जीत में मोदी सरकार की स्कीमों के लाभार्थी वोटरों की अहम भूमिका रही है। जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय, जन धन मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि, फ्री राशन का लाभ बीजेपी को मिला है।

प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी के इस नैरेटिव के विकल्प में अपना एक अलग नैरेटिव गढ़ने की जरूरत है, जिसके लिए ऐसी ही योजनाओं को सामने रखने की जरूरत है। ताकि जनमानस को जोड़ा जा सके। मोदी सरकार जो कल्याणकारी स्कीम चलाती है उसी के विकल्प के तौर पर कांग्रेस को कोई बड़ी स्कीम देनी होगी तभी बीजेपी से मुकाबला किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here