महाराष्ट्र में शुरू हुआ हनुमान चालीसा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार किया है। शिवसेना सांसद ने कहा है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए किसी को सजा नहीं दी गई है।
संजय का हमला
शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने पर किसी को सजा नहीं दी गई है। अगर कोई इसका पाठ करना चाहता है तो वह अपने घरों या मंदिरों में कर सकता है। किसी और के घर में घुसने और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए शांति भंग करने की कोशिश करना गलत है।
फडणवीस ने पूछा था सवाल
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार की निंदा की थी। हनुमान चालीसा से संबंधित विवाद के बीच राणा दंपत्ति के खिलाफ राजद्रोह, दुश्मनी को बढ़ावा देने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि मुंबई में जो कुछ भी हो रहा है वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने कहा था कि अगर महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह है तो हममें से हर कोई उस अपराध को करने के लिए तैयार है।
नवनीत राणा और उनके पति को नहीं मिली राहत
हनुमान चालीसा विवाद में सांसद नवनीत राणा और उनके पति को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुंबई सत्र न्यायालय ने विशेष लोक अभियोजक से नवनीत राणा और उनके पति की जमानत अर्जी पर 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा है। अदालत राणा दंपत्ति की जमानत याचिकाओं पर अब 29 अप्रैल को सुनवाई करेगा, तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा।