अटकलें लगाई जा रही थी कि बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी आप में शामिल हो सकते हैं। पंजाब में आप को मिली जीत के बाद कई बड़े चेहरों ने भी पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया है। लेकिन विजेंद्र सिंह ने ऐसी सभी अटकलों पर एक फोटो को शेयर करके विराम लगा दिया है।
विजेंद्र ने प्रियंका गांधी के साथ ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है और लिखा है कि गतिशील नेता के साथ बातचीत करना अद्भुत रहा प्रियंका गांधी जी जो युवाओं की भलाई के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। उनका प्रगतिशील दृष्टिकोण हमें नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद कर सकता है
2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विजेंद्र सिंह ने राजनीति में कदम रखा था। कांग्रेस ने साउथ दिल्ली सीट से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा था, मगर यहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। विजेंद्र सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ओलंपिक ब्रॉन्ड मेडल जीता था। इतना ही नहीं, एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।