प्रशांत किशोर को लेकर क्यों नहीं हो पा रहा है फैसला?

Sonia

प्रशांत किशोर कांग्रेस कब ज्वाइन करेंगे इसको लेकर पार्टी की तरफ से कोई भी जानकारी अभी तक नहीं आई है। प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस के अंदर कई तरह की बातें हो रही है। मीडिया में भी उन को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है, लेकिन कांग्रेस का आधिकारिक बयान अभी तक इस मुद्दे पर नहीं आया है।

प्रशांत किशोर को लेकर जो बातें हो रही हैं, उस पर कांग्रेस पर भी कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन उन बातों में जरा भी सच्चाई नहीं है। दरअसल प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस पार्टी किसी असमंजस में बिल्कुल भी नहीं है। कांग्रेस यह देख रही है कि वह राजनीतिक रूप से कैसे वापसी कर सकती है और प्रशांत किशोर को लेकर उनका आकलन है कि वह ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं जो पार्टी का प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं।

सोनिया गांधी प्रशांत किशोर के नाम के लिए कांग्रेस के नेताओं को तैयार कर रही है। प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल करने को लेकर वक्त इसलिए लग रहा है, क्योंकि आलाकमान नहीं चाहता कि कुछ भी ऐसा हो जिससे ऐसा लगे कि प्रशांत किशोर को पार्टी के ऊपर थोपा गया है। इसलिए पार्टी के भीतर इसे लेकर बात और तैयारी हो रही है और समय लग रहा है।

दरअसल कांग्रेस पार्टी में अभी भी कुछ ऐसे नेता है जो प्रशांत किशोर का विरोध कर रहे हैं। उनको लगता है कि पार्टी को किसी चुनावी रणनीतिकार की जरूरत नहीं है। इनमें कमलनाथ जैसे नेताओं का भी नाम शामिल है। कमलनाथ ने पिछले दिनों बयान दिया था कि मध्यप्रदेश में उन्हें किसी प्रशांत किशोर की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश कांग्रेस तैयार है अगले विधानसभा चुनाव के लिए।

दूसरी तरफ बात करें प्रशांत किशोर की तो वह भी सोच समझ कर फैसला लेना चाहते हैं। वह खुद जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं। क्योंकि उनके लिए भी यह एक बड़ा बदलाव है। अभी तक उन्होंन रणनीतिकार की ही भूमिका निभाई है। अब अगर वह पार्टी में शामिल होते हैं तो यह एक राजनेता की भूमिका होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here