बढ़ती महंगाई को लेकर मंत्री स्मृति ईरानी को फ्लाइट में करना पड़ा विरोध का सामना !

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर है, बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर तमाम सवालों का सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक फ्लाइट में करना पड़ा। यह फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी, इस फ्लाइट में महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा भी थीं।

इस बीच महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा को फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मिल गईं.

फिर क्या फ्लाइट में ही महंगाई पर चर्चा शुरू हो गई. नेट्टा ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जिसमें वो स्मृति ईरानी से रसोई गैस की बढ़ी कीमतों पर सवाल कर रही हैं।

सुनिए उनके जवाब..

कांग्रेस नेता डिसूजा ने जो वीडियो शेयर किया है. इसमें वो स्मृति ईरानी से गैस के दाम को लेकर पूछ रही हैं. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि डिसूजा अभी अपनी बात कह ही रही हैं कि स्मृति ईरानी बीच में ही रोककर कहती हैं कि वो रास्ता छोड़ दें और बाकी लोगों को निकल जाने दें. ईरानी कहती है कि वो उनकी बात पर जवाब जरूर देंगी, लेकिन एक बार लोगों को फ्लाइट से उतर जाने दें.

वहीं, कांग्रेस नेता डिसूजा कह रहीं है कि ये समस्या सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि सभी की है. इसी दौरान फ्लाईट में एक महिला, केंद्रीय मंत्री को ‘हैप्पी बिहू’ विश करती है, जिसका वो भी जवाब देती हैं. अब इस पर नेता डिसूजा क्या कहती हैं?

डिसूजा कहती हैं कि हैप्पी बिहू बिना गैस, बिना स्टोव के. फिर स्मृति कहती हैं कि आप झूठ न बोलें, आप गलत कह रही हैं. इसके बाद का वीडियो फ्लाइट के बाहर रैंप का है. यहां से स्मृति ईरानी भी अब कांग्रेस नेता डिसूजा का वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं.

नेट्टा डिसूजा ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं है कि उन्हें फ्लाइट में अब रोक दिया जाएगा। वो मोदी सरकार को और इसके मंत्रियों को इसी तरह आइना दिखाती रहेंगी।

देश में पेट्रोल की कीमतों में 16 दिनों में 115 गुना बढ़ोतरी हुई है। अब तक कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here