महंगाई पर भड़की कांग्रेस, कहा बीजेपी सरकार ने चुनावी जीत को लूट का लाइसेंस बना लिया है !

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर विपक्ष भी लगातार मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने चुनावी जीत को “लूट का लाइसेंस” बना लिया है।

दरअसल, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईवेंट वाली सुबह भी ‘महंगाई का डेंट’? आज फ़िर से पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 16 दिनों में पेट्रोल डीजल में 10 रुपये की बढ़त हुई है।

सुरजेवाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा, झूठे वादे से ‘चुनावी छल’, फ़िर जनता पर ही ‘लूट का बल’ ?

बता दें कि महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान भी चला रही है।

31 अप्रैल को राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों ने संसद भवन के बाहर धरना दिया था इसके बाद सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर चर्चा होगी जिस दौरान राहुल गांधी एक बार फिर मोर्चा खोलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here