कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नौजवान देश के लिए जान देने को तैयार हैं,
लेकिन ‘निकम्मी सरकार’ सेना में भर्ती करने के लिए तैयार नहीं है.
उन्होंने सेना में भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कुछ युवाओं के वीडियो साझा करते हुए सरकार पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि नौजवान देश के लिए जान देने को तैयार हैं. लेकिन यह निकम्मी सरकार सेना में भर्तियाँ करने के लिए तैयार नहीं हैं. ना रोज़गार, ना रक्षा।