अमरिंदर राजा और रंधावा ने की सिद्धू मुसेवाला के पिता से मुलाकात !

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की. वे मुलाकात उनके गांव मानसा के मूसा पहुंचे. बता दें कि, कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा क्यों कम की गई? 2 महीने में एक कबड्डी खिलाड़ी समेत 40-45 लोगों की जान चली गई. हम केंद्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल से मिलेंगे और एचसी में भी अपील करेंगे.

मूसावाला को बेहतरीन गानों के लिए जाना जाता था. उन्होंने कई फेमस गानों में अपनी आवाज दी थी. देशभर की कई हस्तियों ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है. इस बीच मानसा के गांव मूसा में सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. मूसेवाला के हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है

राज्य के डीजीपी ने कहा है कि, आपसी रंजिश हत्या की वजह हो सकती है. बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला पर हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक द‍िन बाद ही हुआ है. फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कल कहा कि यह हत्या सरकार की विफलता की वजह से हुई है. उन्होंने एनआईए या सिटिंग जज से इसकी जांच करवाने की मांग की थी. उन्होंने इसे राजनीतिक हत्या करार देते हुए सरकार से इस्तीफे की मांग की थी. पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस घटना पर कहा है कि, राज्य के सीएम भगवंत मान को सबसे पहले पंजाब के DGP को गिरफ्तार करना चाहिए जिन्होंने इनकी जान को किसी भी तरह के खतरे से इंकार किया था. पंजाब में मिलिटेंसी के समय भी आरपीजी से हमला नहीं हुआ था. पंजाब के CM कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here