छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह नजर आ रहे हैं। वह जनता की चौपाल लगाते हैं और शिकायत मिलने पर ऑन स्पॉट फैसला सुनाते हैं।
शुक्रवार को सूरजपुर जिले में उन्होंने रघुनाथनगर इलाके में पेड़ के नीचे अपनी चौपाल लगाई। इस चौपाल में आस-पास के ग्रामीण अपने मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। सीएम की चौपाल में ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके इलाके का पटवारी जनता से हर काम के ऐवज में रिश्वत मांगता है। सीएम ने तत्काल पटवारी को निलंबित कर दिया।
ग्राम केन्वारी के ग्रामीणों ने सीएम भूपेश को बताया कि पटवारी ने कितने लोगों से रिश्वत ली। शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑन द स्पॉट फैसला सुनाते हुए घूसखोर पटवारी पन्नालाल सोनवानी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया ।वही उन्होंने गोविंदपुर में ग्रामीणों की शिकायत पर DFO, पूर्व प्रभारी DFO और रेंजर को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। सरकार की सभी योजनाएँ आम जनता के लिए हैं, यदि किसी भी योजना को कम आंकेंगे, तो कार्रवाई निश्चित है।
सीएम भूपेश बघेल की इस चौपाल में युवाओं ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग रखी,जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूर करते हुए रघुनाथ नगर में कॉलेज खोलने और स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने वाड्रफनगर में लिंक कोर्ट की स्थापना की घोषणा भी की ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज कराने आए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने यहां एक एक्सरे मशीन का लोकार्पण करने के साथ ही प्रसूता प्रभादेवी को जननी सुरक्षा योजना का चेक और बेटी का जन्म प्रमाण पत्र सौंपा । सीएम भूपेश ने रघुनाथनगर के तहसील कार्यालय का जायजा लिया। गौरतलब है कि हाल ही में सीएम बघेल की घोषणा के पश्चात ही रघुनाथनगर को तहसील बनाया गया है। राजस्व प्रकरणों के संबंध में सीएम भूपेश ने प्रभारी तहसीलदार से जानकारी ली।
इसके पूर्व शुक्रवार सुबह रामानुजगंज में अफसरों से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेशवासियों की समस्याओं को जानने के लिए विधानसभाओं के दौरे पर निकले हैं। सीएम ने चर्चा के दौरान कहा कि अधिकारी किसानों की दिक्कतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। पुलिस की काम करने की शैली भी लोगों को न्याय दिलाने की होनी चाहिए ,क्योंकि त्वरित न्याय से जनता को संतोष मिलता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बंटवारा, नामांतरण,सीमांकन इत्यादि राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो और अभिलेख दुरुस्त किया जाए। रिकॉर्ड में गड़बड़ियां नहीं होनी चाहिए। सीएम बघेल ने कहा कि उन्हें कम वोल्टेज की समस्या की जानकारी मिली है, इसके लिए कई तकनीकी और गैर तकनीकी वजह हैं , उनका समाधान होना चाहिए । जहां एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर की जरूरत है, वहां इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए । हुकिंग के जरिये से बिजली के उपयोग को सख्ती से रोकना जरुरी है, क्योंकि इससे लोड बढ़ता है, उपभोक्ताओं को दिक्कतें होती है।
सूरजपुर जिले के केरता गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सीएम भूपेश ने इलाज कराने आये मरीज़ों से बात कर हाल जाना और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश ने भीषण गर्मी को देखते हुए लू से बीमार मरीज़ों का तत्काल इलाज करने सभी इंतज़ाम और दवाई, ग्लूकोस आदि की व्यवस्था भी पूर्व से ही करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को ब्रांडेड दवाईयां नही लिखने और केवल जेनेरिक दवाई ही लिखने के निर्देश दिये। बघेल ने अस्पताल में ओपीडी के साथ प्रसव आदि की जानकारी ली और डॉक्टरों-नर्सों और बाकी के स्टाफ को बेहतर इलाज की सुविधा देने के निर्देश दिए।