बीजेपी सांसद ने सिंधिया समर्थक मंत्री को बता दिया मूर्ख, इस मुद्दे को लेकर हो रही है जुबानी जंग !

गुना सांसद केपी यादव मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। सांसद केपी यादव ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को मूर्ख बताया है जबकि महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सांसद को सार्वजनिक बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है।

दरअसल गुना सांसद केपी यादव और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बीच तनातनी चल रही है। इस बीच गुना सांसद केपी यादव इतने आगे बढ़ गए कि वे शब्दों की मर्यादा ही भूल गए और उन्होंने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को मूर्ख तक बता दिया। हालांकि इस बारे में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि परिवार में थोड़ी बहुत नाराजगी होना आम बात है सीधे बयानबाजी के बजाय आपस में बैठकर चर्चा करनी चाहिए।

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अक्सर गुना में माफी मांगते नजर आ जाते हैं। पिछले दिनों उन्होंने ज्योतिरादिय सिंधिया के समक्ष यह कहते हुए माफी मांगी थी कि लोकसभा चुनाव में जनता से गलती हुई है इस गलती को माफ कर दें। यह कार्यक्रम गुना में जज्जी बस स्टैंड पर आयोजित किया गया था। ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हो गया जिसकी भनक सांसद केपी यादव को लगी और वे पंचायत मंत्री से नाराज हो गए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर सांसद बने केपी यादव बातों ही बातों में सिंधिया के कट्टर समर्थक और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को मूर्ख तक बता गए। सांसद केपी यादव ने कहा कि जब वरिष्ठ बार बार गलती करें तो उन्हें टोकना जरूरी हो जाता है। साथ ही सांसद केपी यादव ने कहा कि वरिष्ठ मंत्रियों को ऐसी बात नहीं करना चाहिए।

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पिछले दिनों गुना में आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी की तुलना अकबर से की थी। इस बात पर भी सांसद केपी यादव ने ऐतराज जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक आततायी से करना बहुत गलत है बीजेपी पार्टी ने उन्हें बीजेपी में शामिल करके गलती की है, बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी लगता है कि बीजेपी पार्टी से गलती हुई है जो ऐसे लोगों को बिना सोचे समझे बीजेपी में ले लिया जिन्हें बीजेपी की रीति नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सांसद केपी यादव और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बीच चल रही बयानबाजी को लेकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बयान दिया है कि सांसद केपी यादव मेरे छोटे भाई की तरह हैं, घर परिवार में थोड़ी बहुत नाराजगी होना आम बात है सीधे बयानबाजी के बदले बैठक कर आपस में चर्चा करनी चाहिए, मैंने भावुक होकर मंच से बयानबाजी कर दी थी।

सांसद के पी यादव ज्योतिराज सिंधिया को हराकर सांसद बने थे लेकिन अब ज्योतिराज सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बन जाने के बाद और बीजेपी में आ जाने की वजह से सांसद के पी यादव राजनीतिक वर्चस्व को लेकर संघर्ष कर रहे हैं अपने ही संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में सांसद के पी यादव की अनदेखी की जा रही है ज्योतिराज सिंधिया के खेमे के लोग सांसद के पी यादव को तवज्जो भी नहीं देते हैं यही पीड़ा सांसद को सता रही है और इसके बाद सांसद ने भी खुलकर बयान बाजी करना शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here