कांग्रेस का आज तीन दिन का चिंतन शिविर राजस्थान के उदयपुर में शुरू होने जा रहा है। इस चिंतन शिविर मे सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन को उम्मीद है कि इस चिंतन शिविर में जरूर बड़े फैसले होंगे। उन्होंने कहा कि एक परिवार एक टिकट के नियम को एक सुर में लोगों ने स्वीकार किया है। माकन ने वादा किया है कि चिंतन शिविर के बाद पार्टी संगठन से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जाएंगे।
अजय माकन ने कहा कि पैनल के सदस्यों में इस बात को लेकर एक राय है कि एक पार्टी एक टिकट के नियम को लागू किया जाए और पार्टी के किसी भी नेता के परिवार या रिश्तेदार को एक से अधिक टिकट नहीं दिया जाए। पार्टी में टिकट हासिल करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम पार्टी के साथ 5 साल तक काम करना होगा। अगर कोई व्यक्ति किसी पद पर लंबे समय से है तो उसे उस पद से हटना होगा, कम से कम तीन साल तक उस पद से अलग रहने के बाद ही दोबारा उस व्यक्ति को वही पद दिया जा सकता है।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। नव संकल्प चिंतन शिविर में पार्टी के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस दौरान कैसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का सामना किया जाए इसपर चर्चा होगी। यह चिंतन शिविर आज से शुरू हो रहा है। शिविर की शुरुआत सोनिया गांधी के भाषण से होगी, इसके बाद अगले दिन राहुल गांधी नेताओं को संबोधित करेंगे और आखिरी दिन सोनिया गांधी के संबोधन से यह शिविर समाप्त होगा। इस शिविर के लिए पार्टी ने मुख्य रूप से 6 विषयों पर विस्तार से चर्चा की योजना बनाई है, जोकि राजनीतिक, संगठन, अर्थव्यवस्था, सामाजिक सुधार, युवा और कृषि है।