अमृतसर दक्षिणी हलके में पड़ते भगतांवाला डम्प को लेकर अक्सर ही राजनीति पूरी तरह से गरमाती नजर आ रही है। अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला की तरफ से अचानक ही आज भगतांवाला डम्प पर पहुंच कर जायजा लिया गया, वहीं पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि इन्दरबीर सिंह की तरफ से पहले ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह को चेतावनी दी गई थी कि अगर भगतांवाला डम्प का कुछ न किया तो वह मतदान नहीं लड़ेंगे। वहीं डम्प को लेकर अब दोबारा से काम शुरू हो चुका है और गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि हमें देख अब काम की शुरूआत की गई है। वहीं अब तजिन्दर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर गुरजीत औजला ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी अकाली दल की राह पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि अकाली दल की तरफ से भी झूठे मामले दर्ज करवाए जाते थे। गुरजीत औजला ने लगातार ही आम आदमी पार्टी पर निशाने साधे और आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी तीखा प्रहार किया।