इस समय की बड़ी खबर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को लेकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है सिद्धू मूसेवाला की फायरिंग के बाद मौत हो गई है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
यह घटना मानसा में हुई है, जहां पर मूसेवाला पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने करीब 30 फायर किए, जिसमें सिद्धू मूसेवाला गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद सिद्धू मूसेवाला को मानसा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है। घटना में सिद्धू मूसेवाला सहित 3 लोग अन्य भी घायल हुए हैं। एस.एस.पी. मानसा ने सिद्धू की मौत की खबर की पुष्टि की है।
गौर करने वाली बात ये भी है कि पंजाब सरकार ने कल ही उनकी सुरक्षा वापस ली थी। मूसे वाला ने मनसा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्हें आम आदमी पार्टी के डॉ विजय सिंगला ने हराया था. मूसेवाला पिछले साल नवंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
सिद्धू की मौत के बाद पंजाब वासियों व उनके चहेतों की आंखें नम हो गई हैं।