कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राजस्थान के बांसवाड़ा में बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर बेणेश्वर धाम के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बांसवाड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान सब प्रदेशों से आगे है. उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में मात्र एक ऐसा प्रदेश है जहां पर 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुआ कहा कि आप देश के किसी भी राज्य में चले जाइए वहां स्वास्थ्य के लिए राजस्थान जितना पैसा नहीं दिया जाता है. राहुल गांधी ने स्वास्थय के क्षेत्र में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की. राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि, “राजस्थान का हेल्थ मॉडल देश में सबसे बेस्ट है. भारत में सबसे ज्यादा 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट कवर टेस्ट और इलाज मुफ्त है.” राहुल ने आगे लिखा, “हमारा लक्ष्य है कि देश के हर नागरिक को ये सविधाएं मिलें. कांग्रेस सिर्फ वादा नहीं करती, वादा निभाती भी है।”
आपको बता दें कि राहुल गांधी उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में भाग लेने के बाद राजस्थान के डूंगरपुर में स्थित बेणेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. कांग्रेस के चिंतन शिविर में जनता के बीच जाने और आउटरीच कार्यक्रम करने का फैसला किया गया है. जिसके तहत सभाओं के अलावा यात्राएं करने की भी योजना है. बेणेश्वर धाम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जनसभा को संबोधित करना जनता से जुड़ने की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।