कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ किसान संगठनों के नेताओं की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं ने हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की।
हुड्डा को कांग्रेस द्वारा चिंतन शिविर के लिए गठित किसान एवं कृषि समिति का संयोजक बनाया गया। इस दौरान उन्होंने किसानों के हक की बातें की। हुड्डा बोले- “एमएसपी पर किसानों को और इंतजार नहीं करा सकते। हम आवाज उठाएंगे। एमएसपी की गारंटी देनी होगी। कृषकों के अन्य मुद्दे भी सुलझाने होंगे।”
हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज दिल्ली में कहा कि, किसानों से एमएसपी से कम फसल को कोई भी खरीदे तो उसके लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए। हम चाहते हैं कि किसानों को एमएसपी की गारंटी मिले।
हुड्डा ने कहा कि, आज देशभर से कई राज्यों से किसान नेता यहां मुलाकात के लिए आए और अपने सुझाव दिए। हमारी नजर में इसके अलावा भी कई मुद्दे हैं। सरकार से सबका जवाब मांगेंगे।
वहीं, हुड्डा के बेटे व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि, राजनीतिक द्वेष मिटाने के लिए पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग बंद हो।