ललितपुर कांड को लेकर BJP पर हमलावर हुई प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है जहाँ एक 13 साल की एक नाबालिग के साथ गैंगरेप घटना हुई और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना पर सियासत गरमा गई है.

इस मामले पर विपक्षी दल उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, बुलडोजर के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि इस तरीके की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.

इस के बाद ललितपुर की घटना पर उन्होंने एक के बाद एक अपने ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना दिखाती है कि “बुलडोजर” के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है. अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां?

वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘…क्या उप्र सरकार ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने, थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से सोचा है? कांग्रेस पार्टी ने अपने महिला घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे थे. आज ललितपुर है…’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here