कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाधी की जिस तरह से नेपाल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने का वीडियो सामने आया उसके बाद से लगातार इसपर चर्चा हो रही है।
एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि यह वीडियो नेपाल के नाइट क्लब का है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से वीडियो पर सफाई देते हुए कहा गया है कि राहुल गांधी अपने करीबी दोस्त की शादी में शिरकत करने के लिए नेपाल गए हैं। इस बीच राहुल गांधी की एक और तस्वीर नेपाल से सामने आई है। गायिका सरस्वती खत्री ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राहल गांधी के साथ मुलाकात की बात कही है।
सरस्वती ने राहुल गांधी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, संगीत में ताहत होती है कि वह लोगों को एकसाथ ले आए। मुझे भारतीय संसद के सदस्य राहुल गांधी के लिए कल के कार्यक्रम में कुछ गाना गाने का सम्मान प्राप्त हुआ, राहुल गांधी बेहद साधारण और सौम्य व्यक्ति हैं। सुमनीमा और नीमा जी का शुक्रिया, जो उन्होंने मुझे यह मौका दिया। बता दें कि राहुल गांधी नेपाल में अपनी मित्र सुमनीमा की शादी में हिस्सा लेने गए हैं, जोकि पेशे से पत्रकार हैं और सीएनएन के साथ भी काम कर चुकी हैं।
राहुल गांधी की नेपाल यात्रा लगातार चर्चा में बनी हुई है। नेपाल यात्रा से राहुल की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए, उसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। एक तरफ भाजपा उनपर हमलावर है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या शादी के कार्यक्रम में जाना गैर कानूनी है। भाजपा ने राहुल गांधी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस पार्टी को डुबोकर नेपाल में नाइट क्लब में पार्टी कर रहे हैं राहुल गांधी। लेकिन कांग्रेस की ओर से इसपर सफाई देते हुए कहा गया कि राहुल गांधी अपनी दोस्त सुमनीना उदास की शादी में हिस्सा लेने के लिए नेपाल गए हैं। सुमनीना के पिता पूर्व में म्यांमार में नेपाल के राजदूत रह चुके हैं।
गौर करने वाली बात है कि राहुल गांधी नेपाल निजी यात्रा पर गए हैं,लेकिन इस यात्रा से भाजपा खुश नहीं है। भाजपा नेता राहुल गांधी पर देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं, भाजपा सवाल कर रही है कि आखिर क्यों राहुल गांधी का उन लोगों के साथ संबंध है जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हैं। दरअसल सुमनीमा उदास ने नेपाल के उस मैप का समर्थन किया था, जिसमे भारत के हिस्से को नेपाल का बताया गया था। इसी का हवाला देते हुए भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था।
सुमनीमा उदास के पति नीमा मार्टिन की बात करें तो वह उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि वह चीन के उद्योगपति हैं। जिस नाइट क्लब में राहुल गांधी के होने का दावा किया जा रहा था उस वीडियो को साझा करते हुए आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी चीनी महिला के साथ नाइट क्लब में थे। लेकिन तथ्यों की पड़ताल के बाद जो बात सामने आई उसके अनुसार जिस महिला से राहुल बात कर रहे हैं वह सुमनीमा की दोस्त हैं। राहुल गांधी काठमांडु में फाइव स्टार होटल में ठहरे थे, लेकिन विवाद के सामने आने के बाद वह एक रिसॉर्ट में शिफ्ट हो गए हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी शुक्रवार तक नेपाल में रहेंगे।