गुजरात के दाहोद में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा

गुजरात के दाहोद में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया था।

राहुल ने कहा था मैं इसे रद्द करना चाहता हूं लेकिन नहीं करूंगा, ताकि जनता को याद रहे कि कांग्रेस ने क्या किया था. राहुल गांधी ने कहा कि कोविड के समय जब लोगों के पास काम नहीं था तो मनरेगा से ही लोगों को अपने गांव में ही रोजगार मिला उन्होंने कहा कि अगर मनरेगा नहीं होता तो देश के हालात क्या होते आपको मालूम है।

गुजरात के दाहोद में एक आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमने कहा था किसानों का कर्ज़ा माफ होगा और धान 2050 प्रति क्विंटल सरकार खरीदेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने जो कहा था वो करके दिखाया. हम आपसे मिलकर समझना चाहते हैं कि आदिवासियों के लिए क्या करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here