सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक वीडियो से विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस में ‘घमासान’ मचा हुआ है तो राहुल गांधी ‘नाइट क्लब’ में हैं। ऐसे में कांग्रेस की ओर से दी गई सफाई में कहा गया कि वह एक पत्रकार मित्र की शादी में नेपाल में हैं और यह अपराध नहीं है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर तमाम नेताओं ने भी ट्वीट किया। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा भी राहुल गांधी का बचाव नजर आईं।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के वायरल वीडियो को लेकर मोइत्रा ने भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस धरती पर राहुल गांधी या कोई और अपने निजी समय में नाइट क्लब या शादी में जाता है तो इससे किसी को क्या लेना-देना हो सकता है। भाजपा के बीमार ट्रोल इंचार्ज को वही करना चाहिए, जो वह बहुत अच्छे से कर लेते हैं। जैसे चाय की केतली में ये लोग बीयर पीते हैं।” महुआ के अलावा लेखिका तसलीमा नसरीन और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी राहुल गांधी के समर्थन में उतर आई हैं।
लेखिका तसलीमा नसरीन ने राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि कोई राजनेता नाइटक्लब में जाता है तो इसमें गलत क्या है? यह संसद में बैठकर पोर्नोग्राफी देखने से तो बेहतर है।
वहीं, स्वरा भास्कर ने लिखा कि गोदी मीडिया का फोमो हाई है। बताते चलें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर पलटवार किया और कहा कि राहुल गांधी एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए नेपाल गए हैं। वह बगैर आमंत्रण के वहां नहीं गए हैं। मित्र या परिवार के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होना अपराध नहीं है।