राहुल गांधी ने कहा केवल कांग्रेस ही गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है

Rahul Gandhi.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि केवल उन्हीं की पार्टी गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है।

राहुल ने एक ट्वीट में घरेलू सिलेंडर के दामों की तुलना की। उन्होंने बताया कि 2014 में कांग्रेस नीत सरकार में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 827 रुपये की सब्सिडी के साथ 410 रुपये थी, जबकि 2022 में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तहत इसकी कीमत 999 रुपये से अधिक है और सब्सिडी भी शून्य है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तब के दो सिलेंडर की कीमत के बराबर आज एक सिलेंडर की कीमत है। केवल कांग्रेस गरीब और मध्यम वर्गीय भारतीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है। यह हमारी आर्थिक नीति का मूल है।

बता दें कि शनिवार को रसोई गैस के दाम प्रति सिलेंडर 50 रुपये तक बढ़ गए, जो बीते छह हफ्तों से अधिक समय में कीमतों में दूसरी वृद्धि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here