शिवराज के मंत्री ने क्यों कहा हमे निपटा देंगे किसान !

मध्यप्रदेश में अघोषित बिजली कटौती से किसान सहित आम लोग भले ही परेशान हो, लेकिन सरकार भरपूर बिजली का दावा करती है। कटौती को लेकर शिवराज सरकार के एक मंत्री की घबराहट सामने आई है।

दरअसल शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल और ऊर्जा मंत्री की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। कृषि मंत्री कमल पटेल नर्मदापुरम संभाग में बिजली कटौती के हालत बयां करते हुए कह रहे हैं कि बिजली कटौती को रोका जाए। किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। बि जली नहीं मिली तो 4000 का उनकी मूंग की फसल खत्म हो जाएगी। किसान निपटा, तो वो हमको निपटा देगा।

बता दे नर्मदा पुरम संभाग के हरदा जिले में मूंग की फसल पर अघोषित बिजली कटौती के कारण किसान परेशान हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा जिले की विधानसभा से विधायक हैं। इसलिए ऐसे में कैसे मंत्री जी हरदा जिले के किसानों की चिंता को भूल जाते हैं। उन्होंने तत्काल उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को फोन घुमा दिया और बिजली विभाग की सच्चाई बता दी।

वीडियो में कृषि मंत्री कमल पटेल कहते दिखाई दे रहे हैं कि भाई मेरे हरदा और होंगाबाद में मूंग की फसल को देखते हुए बिजली कटौती बंद करके जो 10 घंटे की बिजली मिल रही है, वो तो दिलवा दो यार… ऊर्जा मंत्री तोमर ने भी बिजली दिलाने का आश्वासन दे दिया है।
फिर कृषि मंत्री कमल पटेल ऊर्जा मंत्री को बताते हैं कि मैंने एमडी को बताया है आप टाइट करके और बोल दो लोड सेटिंग के नाम पर बहुत काटते हैं। वो लोड सेटिंग नहीं करें। हरदा और होशंगाबाद में ठीक है भाई।

किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने हरदा जिले के ग्राम गोयत और नांदरा में खेतों में जाकर में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसलों का निरीक्षण किया।

मंत्री पटेल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की सिंचाई के लिए राज्य सरकार द्वारा तवा बांध से किसानों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। नर्मदापुरम और हरदा जिले के किसानों को सिंचाई के लिये पानी मिलने से अतिरिक्त फसल का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मूंग की लहलहाती फसलों को देखकर मन हर्षित है क्योंकि ऐसी अच्छी फसल से ही किसान आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे।

कृषि मंत्री पटेल ने ग्राम गोयत में भगवान शंकर का अभिषेक किया। मंत्री पटेल रामशंकर सारण द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल हुए। उन्होंने टाट वाले बाबाजी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके पूर्व कृषि मंत्री श्री पटेल का ग्राम गोयत में तुलादान भी हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here