शाहरुख के साथ डंकी में काम करने को लेकर तापसी पन्नू ने कहा दी बड़ी बात !

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ में पहली बार शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह भी है।

फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का हिस्सा होने को लेकर तापसी पहले भी अपनी खुशी जाहिर कर चुकी हैं।

लेकिन हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान के साथ शूटिंग करने के अनुभव को शेयर किया। ईटाइम्स से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मैंने अप्रैल की शुरुआत से ही अपना शेड्यूल पूरी तरह से फ्री रखा था। और उसी समय से इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी थी। कुछ साल पहले जब मैंने मिस्टर बच्चन (अमिताभ) के साथ पिंक में काम किया था तो मुझे भी इसी तरह की खुशी और उत्साह का अनुभव हुआ था.. जो शाहरुख सर के साथ काम करके महसूस हो रहा है।”

तापसी कहती हैं, “और भी कई सीनियर एक्टर्स हैं, जिनके साथ मैं काम करने का इंतजार कर रही हूं। मैं 90 के दशक की हूं। जाहिर है जब मैं हाई स्कूल और कॉलेज में थी, तब शाहरुख पहले सुपरस्टार थे जिनसे मैं परिचित हुई थी। मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन थी और अब भी हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं एक इंसान के रूप में उनसे ज्यादा प्यार करती हूं, और मुझे खुशी है कि एक पेशेवर और एक व्यक्ति के रूप में देखते हुए.. मुझे उनके आसपास समय बिताने का मौका मिल रहा है। उनका हास्य, उनका आकर्षण और जिस तरह से वह खुद को व्यवस्थित रखते हैं… मैं बस उनके आसपास और अधिक समय बिताने के लिए और उनके बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक हूं।”

बता दें, ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है, जिसका निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान कर रहीं है। यह फिल्म इसी अप्रैल से फ्लोर्स पर जा चुकी है और जहां तक फिल्म के अगले शेड्यूल की बात करें तो उसकी शूटिंग पंजाब में बड़े पैमाने पर की जाएगी।

ये फिल्म ‘डंकी फ्लाइट’ जैसे अहम विषय पर आधारित होगी। बता दें, जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे देश में अवैध तरीके से जाकर बस जाता है, उसे ‘डंकी फ्लाइट’ कहते हैं। इस प्रक्रिया से कई देश जूझ रहे हैं। भारत के पंजाब में इस प्रक्रिया के जरीए कई युवा कनाडा और अमेरिका में जाकर बस रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here