4 में से 3 सीट पर BJP को पटखनी देने के बाद CM गहलोत ने इनलोगों का व्यक्त किया आभार !

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत के लिए कांग्रेस समर्थक निर्दलीय एवं अन्य विधायकों का आभार जताया है.

गहलोत ने कहा कि इन विधायकों ने भाजपा द्वारा की गईं खरीद-फरोख्त की कोशिशों को करारा जवाब दिया है. राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी विजयी हुये हैं.

गहलोत ने शनिवार को ट्वीट किया,राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की शानदार विजय के लिए सभी विधायकों का हृदय से आभारी हूं. उन्होंने लिखा, यह राजस्थान की खुशकिस्मती है कि राज्यसभा चुनाव हो या राजनीतिक संकट का समय हो, राजस्थान में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों, 13 निर्दलीय, माकपा के दो, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो व राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक ने हमारी सरकार का साथ दिया है. इन सबने भाजपा द्वारा की गईं खरीद-फरोख्त की कोशिशों को करारा जवाब दिया है.

गहलोत के अनुसार, इन विधायकों ने राज्य को स्थिर सरकार देने के लिए ही 2018 से सरकार को समर्थन दिया हुआ है क्योंकि स्थायी सरकार से विकास तेज गति से संभव होता है. इन विधायकों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए बिना किसी प्रलोभन के सरकार का समर्थन किया है.उन्होंने लिखा, मुझे खुशी है कि राजस्थान में इन विधायकों ने एक नई परंपरा कायम की है जिसमें भाजपा के धनबल और बाहुबल को हराया है एवं प्रदेश की जनता के विश्वास को और मजबूत किया है. इस विजय से हमारे प्रदेश का मान-सम्मान पूरे देश में ऊंचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here