बिप्लब देब सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अशोक सिन्हा को शिकस्त दी। बता दें कि अगरतला विधानसभा सीट त्रिपुरा पश्चिम के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की रेबती त्रिपुरा सांसद हैं। उन्होंने कांग्रेस के सुबल भौमिक को 305689 से हराया था।
अगरतला सीट भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन के इसी साल की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल होने की वजह से खाली हो गई थी। अगरतला-6 सीट के लिए 23 जून को उपचुनाव हुए थे।
बीजेपी के पूर्व मंत्री सुदीप रॉय बर्मन, अब कांग्रेस के टिकट पर अगरतला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे। अगरतला विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अशोक सिन्हा को मैदान में उतारा है। इनके अलावा IND (निर्दलीय) प्रत्याशी ब्रजलाल देबनाथ, CPI(M)से कृष्णा मजुमदार, SUCI (C) से मलिन देबबर्मा, AITC से पन्ना देब मैदान में थे।