अग्निपथ को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर जोरदार पलटवार !

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों सेनाओं में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्हें अपने ‘मित्रों’ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता। इसके साथ ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस योजना को वापस लेने की मांग की है।

राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखते हुए लिखा, ‘अग्निपथ – नौजवानों ने नकारा कृषि कानून – किसानों ने नकारा नोटबंदी – अर्थशास्त्रियों ने नकारा GST – व्यापारियों ने नकारा देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता.’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ’24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नयी आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा. मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी, इस योजना को तुरंत वापस लीजिए, वायुसेना की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और परिणाम दीजिए. सेना भर्ती को पहले की तरह कीजिए.’

बता दे कि, सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी. जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here