प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आज यानी बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। यह लगातार तीसरा दिन होगा जब राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की जाएगी. मंगलवार को भी राहुल गांधी से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई।
इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने कहा कि हम अब अपने कर्मचारियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) कार्यालय में नहीं ला सकते हैं। हमें बताया गया था कि केवल 2 सीएम ही यहां आ सकते हैं। इसके अलावा किसी और को अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है उनको बहुत महंगी पड़ेगी।
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी पहली बार ईडी के समक्ष पेश हुए थे। पहले दिन उन्हें करीब 10 घंटे ईडी के दफ्तर में बिताने पड़े थे। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस से धक्का-मुक्की में पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम की बाईं पसली फ्रैक्चर हो गई थी। साथ ही प्रमोद तिवारी के सर में चोट आई थी।
मंगलवार को राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। ईडी दफ्तर में करीब 11:30 बजे उनसे पूछताछ शुरू हुई थी। करीब चार घंटे तक पूछताछ के बाद राहुल गांधी 1 घंटे के लिए दफ्तर से निकल गए थे। इसके बाद वो फिर शाम साढ़े चार बजे के करीब फिर से ईडी दफ्तर पहुंच गए थे। अधिकारियों के हवाले से पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पूछताछ और बयान दर्ज करने में काफी समय लग रहा है।