राज्यसभा की 16 सीटों के लिए चार राज्यों कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में मतदान जारी है। वोटिंग शाम चार बजे तक चलेगी। वोटों की गिनती शाम 5 बजे शुरू की जाएगी। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक और शिवसेना के संजय राउत की किस्मत का फैसला होगा। सभी राज्यों में 1-1 सीट पर मुकाबला दिलचस्प है।
इस बीच कर्नाटक में क्रास वोटिंग की बात सामने आई है। जेडीएस विधायक के श्रीनिवास गौड़ा और एक अन्य JDS विधायक ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही है। गौड़ा ने वोट करने के बाद कहा कि मैंने कांग्रेस को वोट इसलिए दिया क्योंकि मुझे वह पसंद है। इससे पहले जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कर्नाटक के राज्यसभा चुनावों में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया जेडीएस विधायकों पर उनके लिए वोट करने का दबाव बना रहे हैं।
इसके अलावा कर्नाटक के एक निर्दलीय विधायक के कभी कांग्रेस को वोट देने की बात चर्चा में है।