उदयपुर चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस में पहला बड़ा परिवर्तन देखने को मिल गया है. पार्टी की तरफ से जयराम रमेश को प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया गया है. वहीं मीडिया प्रभार भी रणदीप सुरजेवाला से लेकर उन्हें सौंप दिया गया है. अब जयराम रमेश कम्यूनिकेशन, पब्लिसिटी और मीडिया (सोशल और डिजिटल मीडिया समेत) के प्रभारी महासचिव बना दिए गए हैं।
कांग्रेस संगठन प्रभारी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी पत्र में इस फैसला का ऐलान किया गया है. उन्होंने बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से जयराम रमेश को कम्यूनिकेशन, पब्लिसिटी और मीडिया (सोशल और डिजिटल मीडिया समेत) का प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया है. वहीं सुरजेवाला को मीडिया प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया गया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। सुरजेवाला कर्नाटक के प्रभारी बने रहेंगे। बता दें कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुए चिंतन शिविर में कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की योजना पर सहमति बनी थी।
जयराम रमेश की नियुक्ति इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और जयराम हिमाचल से आते हैं। उनका सियासी करिअर भी लंबा रहा है। जनता के बीच अच्छी पकड़ है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जयराम रमेश कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।