जब सड़क पर दौड़ रहे राहुल समर्थक को प्रियंका ने अपने गाड़ी में बैठाया…!

अग्निपथ योजना और नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से जारी पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी जंतर-मंतर पर सत्याग्रह कर रही है। सोमवार को आंदोलन स्थल पर जाते वक़्त कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला।

दरअसल, जब प्रियंका जंतर- मंतर पर जाने के लिए अपने आवास से बाहर निकली, तभी अचानक एक राहुल गांधी समर्थक उनकी गाड़ी पीछे दौड़ता हुआ आया।जैसे ही ये प्रियंका ने राहुल गांधी के समर्थक को देखा, उन्होंने फ़ौरन अपनी गाड़ी रुकवाई और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी से कहा कि उसे बुलाकर लाए, जिसके बाद प्रियंका ने राहुल गांधी के समर्थक को अपनी गाड़ी में बैठाया और आंदोलन स्थल तक लेकर आईं।

बता दें कि, कांग्रेस ने अग्निपथ योजना और नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से हो रही पूछताछ को लेकर 19 जून से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन की घोषणा की थी। इस घरने में कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद हैं। इस सत्याग्रह में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति के कई सदस्यों भी हिस्सा ले रहे हैं।

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED), नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े धनशोधन मामले में राहुल गांधी से लगातार पूछताछ कर रही है। आज भी जांच एजेंसी द्वारा उन्हें चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इससे पिछले सप्ताह में राहुल से तीन बार समन भेजकर बुलाया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here