मशहूर सिंगर केके का निधन, मौत से कुछ घण्टे पहले ही किया था कॉन्सर्ट !

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का कोलकाता में निधन हो गया. वो 53 साल के थे. केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे, शुरुआती जानकारी में सामने आया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद नजदीकी CMRI अस्पताल ले जाया गया.

जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. केके ने 500 से ज्यादा हिंदी गाने गाये हैं और 200 से ज्यादा तेलुगु गानों में आवाज दी है।

केके ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए. उन्होंने ऐसा क्या गुनाह किया और खुदा जाने जैसे हिट गाने गाये। केके ने 2009 में ‘तुम मिले’ फिल्म में ‘दिल इबादत’ गाना गाया था जो काफी हिट हुआ था।

केके का जन्म दिल्ली में हुआ था और वे अपने इलेक्ट्रिक लाइव शो के लिए भी जाने जाते थे। 1990 के दशक के अंत में किशोरों के बीच बड़े हिट थे केके, अक्सर स्कूल और कॉलेज की विदाई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान वो गाया करते थे। केके ने अपने निधन के 8 घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर कोलकाता में उनके संगीत कार्यक्रम से अपडेट साझा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here