केंद्र सरकार द्वारा सेना भी भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ का देश के कई हिस्सों में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में तो यह प्रदर्शन हिंसक हो चुका है जहां कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी।
हालांकि इसमें किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इसके अलावा आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म 4 पर तोड़फोड़ की। वहीं स्टेशन पर दुकानों से लूटपाट की खबरें भी सामने आई है। छपरा में बिहार रोडवेज की एक बस में तोड़फोड़ की खबर है।
सिवान में ट्रेन सेवा को किया बाधित।
खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कैमूर के भभुआ रोड स्टेशन पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की। प्रदर्शन कर रहें छात्रों को रोकने के लिए आरपीएफ काफी कोशिश कर रहें हैं। स्टेशन पर रेल कर्मियों और यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा सिवान में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया है। बता दें कि, यह विरोध प्रदर्शन बुधवार को शुरू हुआ था और आज भी बक्सर में कई स्थानों पर तोड़फोड़ और आगजनी जारी है।
इसके अलावा नवादा रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों ने सड़कों पर उतरकर आगजनी की। इसके बाद छात्र नवादा रेलवे स्टेशन पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। नवादा के अलावा मुंगेर में भी प्रदर्शन किया। वहीं जहानाबाद में छात्रों ने आगजनी की और NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की। बिहार के अलावा गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम कर दिया है, और राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी प्रदर्शन की कुछ खबरें सामने आई है।