केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पीएफ की ब्याज दर घटाने का फैसला किया गया है, जिसका नौकरीपेशा लोगों की बचत पर असर होगा। केंद्र के इस फैसले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कड़ा एतराज जताया है और इसे आम लोगों के हितों के खिलाफ कहा है।
राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने घर का पता लोक कल्याण मार्ग कर लिया लेकिन लोगों के कल्याण का काम वो नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने ईपीएफओ के पीएफ पर ब्याज दर घटाने से जुड़ूी खबर को शेयर करते हुए लिखा- घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता। प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री के घर की सड़क पर रेसकोर्स नाम से पहचानी जाती थी, जिसे 2016 में 7 लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था।
केंद्र सरकार ने पीएफ की ब्याज दर घटाने का फैसला किया गया है। 2015-16 में यह 8.8 फीसदी था, जिसे घटाते-घटाते मार्च में ईपीएफओ ने 8.1 फीसदी कर दिया गया। अब मोदी सरकार ने इस कटौती को मंजूरी दे दी है। पीएप पर यह ब्याज दर पिछले 40 सालों में सबसे कम है। 1977-78 में ईपीएफओ ने 8 फीसदी का ब्याज दिया था। उसके बाद से यह हमेशा 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही है।