कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ सौदे संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज ईडी के सामने पेश होना है।
राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. वे यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे ईडी दफ्तर के लिए रवाना होंगे. प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद हैं।
इससे पहले प्रियंका गांधी राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं हैं. उधर, कांग्रेस दफ्तर में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. कार्यकर्ता ‘मैं भी राहुल’, झुकेंगे नहीं, जैसे नारे भी लगा रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने राहुल के समर्थन में फेसबुक पर लिखा “पुलिस की बैरिकेड, ED की गीदड़ भभकियां, लाठी-वाटर कैनन सच्चाई की आंधी को नहीं रोक सकते. सच्चाई की बुलंद आवाज का नाम है राहुल गांधी.”
