कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पंजाब के मानसा के मूसा गांव के लिए रवाना हुए थे। प्राप्त सूचना के अनुसार पटियाला में राहुल गांधी की सुरक्षा में कोताही देखी गई ।
राहुल गांधी का काफिला तय रूट से हटकर शहर के बीच पहुंच गया। सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी नहीं किए गए थे।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के मानसा के गांव मूसा सिद्धू मूसेवाला के परिवार से दुख सांझा करने लिए पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने पंजाबी गायक और पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की ।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। मूसेवाला का 29 मई को अज्ञात लोगों ने मर्डर कर दिया था।