राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को चुनाव होने जा रहा है। देश के सर्वोच्च पद के लिए इस बार चुनाव में आमने-सामने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए मुर्मू ने शनिवार को ही अपना नामांकन भरा था वहीं सोमवार को विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया है।
यशवंत सिन्हा के नामांकन के समय राहुल गांधी और एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार भी मौजूद रहे। हालांकि इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी नदारत रहीं । जबकि यशवंत सिन्हा उन्हीं की टीएमसी पार्टी के नेता हैं।
वहीं नामांकन के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर यशवंत सिन्हा का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा बेशक हम व्यक्ति का समर्थन करते हैं लेकिन असली लड़ाई विचारधाराओं की है। राहुल गांधी ने कहा आरएसएस की क्रोध और घृणा की विचारधारा और सभी विपक्षी दलों की करुणा की अन्य विचारधारा एक साथ खड़ी है।