राहुल गांधी ने कहा PM मोदी को माफीवीर बनकर अग्निपथ वापस लेना होगा !

‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में ‘अग्निवीरों’ की भर्ती की हाल में की गई घोषणा और उसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्विट कर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि ‘8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।’

इससे पहले कांग्रेस की ओर से कहा गया कि, अग्निपथ योजना के खिलाफ कल पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का ये प्रदर्शन बड़े पैमाने पर होगा जिसमें कई बड़े नेता और सांसद शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि सेना में केंद्र सरकार की Agnipath scheme के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश कई राज्यों में जमकर उत्पात मचाया जा रहा है। यह हिंसक विरोध-प्रदर्शन यूपी, बिहार, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान समेत 13 राज्यों में पहुंच चुकी है। लगातार कई दिनों से हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद आज बिहार में कई छात्र संगठनों ने प्रदेशव्यापी बन्द बुलाया है। इस बन्द का विपक्ष ने भी समर्थन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here