राजस्थान पुलिस ने उदयपुर जिले में हुई टेलर की नृशंस हत्या में कथित रूप से दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकडा गया। राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें भीम क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया गया। उन्होने कहा कि हमने आरोपियों की पहचान की पुष्टि की है. 10 टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया था। राजसमंद उदयपुर जिले का पड़ोसी जिला है।
उदयपुर में हुए इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा उदयपुर में युवक की निर्मम और दिल दहलाने वाली हत्या की घटना अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है, मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए। मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति और भाईचारा बनाए रखें।
आपको बता दें कि राजस्थान में उदयपुर जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में मंगलवार को दिन दहाड़े एक टेलर की हत्या के बाद उपजे तनाव के बाद शहर के सात थाना क्षेत्रों में मंगलवार रात आठ बजे से आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया।