अब यूपी में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर, प्रियंका गांधी भी होंगी 2 दिन शामिल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में आज बुधवार को ‘नव संकल्प शिविर’ का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी. साथ ही कार्यक्रम में दोनों दिन उपस्थित रहकर नेताओं के सुझावों पर मंथन करेंगी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज दोपहर 1:55 पर राजधानी लखनऊ पहुंचेंगी. जहां एयरपोर्ट से निकलकर प्रदेश कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि ‘नव संकल्प शिविर’ द्वारा लिए गए संकल्पों एवं उसके अनुरूप तय कार्यक्रमों पर मंथन में प्रियंका गांधी दोनों दिन उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम को संबोधित करेंगी. साथ ही सम्मिलित पदाधिकारियों के साथ रणनीतियों पर विचार-विमर्श भी करेंगी.

डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि उक्त कार्यशाला में आमंत्रित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण, समस्त जिला/शहर अध्यक्षगण, पूर्व सांसद, विधायक/ पूर्व विधायक गण, 2022 विधानसभा चुनाव एवं 2019 लोकसभा चुनाव के सभी प्रत्याशी गण, फ्रंटल संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष/चेयरमैन तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के समस्त प्रवक्ता गण उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम में शामिल होने वालों में पार्टी के कद्दावर नेता प्रमोद तिवारी, हाल ही में पार्टी में शामिल हुए नकुल दुबे, उत्तर प्रदेश से पार्टी के विधायक वीरेंद्र चौधरी और आराधना मिश्रा मोना, पीएल पुनिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के शहनवाज आलम, वरिष्ठ नेता निर्मल खत्री से लेकर कई बड़े नाम शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here