अग्निपथ योजना को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ तल्ख रूख अपनाए हुए हैं। सेना में भर्ती की नई योजना के तहत चार साल की देशसेवा के बाद अग्निवीरों को पेंशन नहीं दिए जाने को लेकर वरुण गांधी ने बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूँ।
बीजेपी सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा, अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ?
राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूँ।
क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेंशन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?
इससे पहले भी वरुण गांधी अग्निपथ को लेकर अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को शांतिपूर्ण तरीके से हक की आवाज उठाने की सलाह दी थी। अग्निपथ ही नहीं वरुण गांधी केंद्र सरकार के कई फैसलों और कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज उठा चुके हैं।