भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी कई बार अपनी सरकार के खिलाफ बोलते आए हैं और अब एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. वरुण गांधी ने एक सीटेट पास युवक का वीडियो शेयर किया है, जो नौकरी नहीं मिलने की वजह से ई-रिक्शा चलाने को मजबूर है।
वीडियो शेयर करते हुए वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता! पर दुःख होता है जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता. जब देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब CTET पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है. यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है.’
सीटेट पास रिक्शेवाले का वीडियो बिहार के बेगूसराय जिले का है, जहां सीटेट पास मोहम्मद जहांगीर नाम का युवक ई-रिक्शा चला रहा है. जहांगीर ने अपने ई-रिक्शा पर ‘CTET पास रिक्शा वाला’ लिख रखा है. पढ़ाई पूरी करने के बाद जहांगीर ने CTET की परीक्षा पास की और उन्हें भरोसा था कि वे जल्द ही टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाएंगे. लेकिन नौकरी ना मिलने से नाराज जहांगीर ने लोन लेकर एक ई-रिक्शा लिया और अब उसी से अपना गुजारा चला रहे हैं।