BJP विधायक ने खोला BJP और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा कहा, निर्वाचन अधिकारी ज़बरदस्ती दिलवा रहे हैं BJP को वोट !

मध्य प्रदेश के मैहर सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने निकाय चुनाव में अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है।उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में प्रशासनिक अमला भाजपा को जीताने में लगा हुआ है।

भाजपा विधायक ने कहा, मैं कई बार बोल चुका हूं कि चुनाव नहीं करना चाहिए। जिस तरह से सदन में हां की जीत हुई, ना की हार हुई, उसी तरह से यहां भी हो जाए। औपचारिकताएं पूरी हो जाएं और प्रमाणपत्र एक दल विशेष को दे दिया जाए।

बुधवार को राज्य में नगर निकाय चुनाव के मतदान के बीच भाजपा विधायक नारायण ने कहा, मैं पूरी टोली में घूम रहा हूं। जिस तरह निर्वाचन आयोग, मुझे लगता है कि निर्वाचन की प्रक्रिया निभाने वाला कोई है ही नहीं।भाजपा विधायक ने आगे कहा कि जो कर्मचारी हैं, जो अधिकारी हैं, पटवारी से लेकर ऊंचे स्तर तक, सब एक दल विशेष का प्रचार-प्रसार करते देखे गए हैं। यहां तक कि जिम्मेदार और सक्षम अधिकारी भाजपा को वोट दिलाते देखे गए। मैं भाजपा को विरोधी नहीं बल्कि भाजपा का विधायक हूं। लेकिन जब इस तरह की घटना होती है तो तकलीफ होती है। ये जो देख रहा हूं, इसे बंद होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “देश में जो माहौल है सरकार 2-मिनट में गिराई जाती है 2-मिनट में बना दी जाती है। वही प्रक्रिया नगर निकाय में भी लागू है ऐसा सिस्टम न हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here