ED के सूत्र के नाम पर मीडिया ने सोनिया गांधी को लेकर फैलाया झूठ तो जयराम रमेश ने दिया करारा जवाब

नेशनल हेराल्ड केस में गुरुवार को सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। वैसे तो राहुल गांधी से ईडी ने काफी देर तक पूछताछ की थी, लेकिन सोनिया गांधी को जल्दी भेज दिया गया। ऐसे में बहुत से लोग दावा कर रहे थे कि कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य को देखते हुए ईडी ने ये फैसला लिया, लेकिन अब इस पूरे मामले में पार्टी ने सफाई दी है।

मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ईडी के पास सोनिया गांधी गई थीं, उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए। बाद में ईडी ने कहा हमारे पास कोई सवाल नहीं, आप जा सकती हैं, मगर सोनिया ने उनसे साफ बोला कि आपके जितने सवाल हैं, पूछिए मैं रात 8-9 बजे तक रुकने को तैयार हूं। मैं साफ कर दूं कि सोनिया गांधी ने पूछताछ खत्म करने का कोई निवेदन नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया में खबर आ रही है कि सोनिया जी ने ईडी से मांग की थी कि आज की पूछताछ जल्दी खत्म की जाए, लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है। ऐसा कोई निवेदन उन्होंने नहीं किया।

जयराम रमेश के मुताबिक पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान ईडी के अधिकारियों द्वारा सोनिया गांधी को लंच ब्रेक के बाद वापस ईडी कार्यालय आने के लिए मना कर दिया गया था। ईडी ने अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए सोनिया गांधी को अगले हफ्ते की तारीख लेने का अनुरोध किया है, इसलिए मैं इस बात का पूरी तरह से खंडन करता हूं कि सोनिया गांधी ने ईडी से आज पूछताछ खत्म करने की मांग की थी।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ईडी के पास दोपहर 3 बजे के बाद कोई और सवाल नहीं था। सोनिया गांधी ने अधिकारियों के सामने देर तक रुकने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने पूछताछ खत्म कर दी। वहीं दूसरी ओर उन्हें शाम 4 बजे किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन से निकलने की अनुमति दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here