गोवा कांग्रेस के बैठक में पहुंचे 11 में से 10 विधायक, डैमेज कंट्रोल करने में कामयाब हुई कांग्रेस

महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में सियासी घमासान शुरू हो गया है। वहां पर कुछ दिनों से 5-6 विधायकों के बगावत की खबर आ रही थी, जिसको देखते हुए सोनिया गांधी ने रविवार को माइकल लोबो को नेता विपक्ष के पद से हटा दिया।

इसके बाद सांसद मुकुल वासनिक को डैमेज कंट्रोल के लिए भेजा गया। सोमवार को उन्होंने पणजी में विधायकों के साथ बैठक की। जिसमें गायब चल रहे विधायक भी शामिल हुए।

बैठक के बाद मुकुल वासनिक ने कहा कि कुछ लोग विभिन्न राजनीतिक दलों खासकर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने गोवा में हमारी पार्टी के साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने दिखा दिया कि वे यहां बुरी तरह विफल होने जा रहे हैं। मैंने गोवा में कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की। राज्य में कांग्रेस पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा हुई है।

वहीं नेता विपक्ष पद से हटाए गए माइकल लोबो भी कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुकुल वासनिक की बैठक विधायक दल की बैठक नहीं थी। कांग्रेस के वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य यहां राज्य में हो रही घटनाओं पर चर्चा करने आए थे। मैंने उनसे कहा है कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ हैं। लोबो के मुताबिक किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होगा, अयोग्यता का आधार नहीं हो सकता है।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अब इस मामले को लेकर स्पीकर के पास गई है। साथ ही दिगंबर कामत और कलंगुट विधायक माइकल लोबो के खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं दायर की है। मामले में गोवा पीसीसी चीफ अमित पाटकर ने कहा कि दोनों विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। कांग्रेस इस मामले को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है, जल्द ही नए नेता विपक्ष का चुनाव कर लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here