कन्हैयालाल के परिवार से मिलने के बाद सचिन पायलट ने कहा पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता !

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे। पायलट ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर टेलर कन्हैया लाल की हत्या किए जाने पर उनके परिजनों से मुलाकात कर परिवार वालों को ढाँढस बंधाया।इस दौरान पायलट ने कन्हैया लाल के बच्चों से बात कर दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पायलट ने कन्हैया लाल की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनके बेटे यश और तरुण से बातचीत की। इस दौरान अनेक कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता पायलट के साथ मौजूद रहे।

परिवार से मुलाकात के बाद पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा उदयपुर में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड में जान गंवाने वाले स्व. श्री कन्हैयालाल जी टेलर के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। कन्हैयालाल जी का परिवार जिस पीड़ा और संताप से गुजर रहा है उसे शब्दों मे व्यक्त नहीं किया जा सकता। हम सभी चाहतें हैं कि पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिले और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा हो। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मुझे विश्वास है अति शीघ्र न्याय मिलेगा। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं कन्हैयालाल जी के परिवार के साथ हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के उदयपुर पहुँचने पर एयरपोर्ट पर मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पायलट का जमकर स्वागत किया। इस दौरान पायलट के समर्थन में नारेबाजी भी की गई। उन्होंने सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से संगठन और पार्टी को लेकर बातचीत की। इसके बाद पायलट सीधे कन्हैया लाल के घर के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here