कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर कई मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने शनिवार को ट्टीट करते हुए एनडीए सरकार के कार्यकाल में कोरोना काल और किसान आंदोलन के दौरान हुई मौतों और मॉब लिचिंग और पत्रकारों को अरेस्ट करने के मामले में जिम्मेदार ठहराया है।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा कि सरकार के पास कोई आंकड़े उपलब्ध नहीं है, वो ये चाहती हैं कि जनता ये विश्वास करें कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से मौत, लॉकडाउन में प्रवासियों की मौत और किसान आंदोलन के समय हुई किसानों की मौतें, ऐसी घटनाएं हुई ही नहीं। राहुल गांधी ने लिखा सब गायब सी, इसका मतलब सारा कुछ गायब है।
राहुल गांधी ने अपने ट्टीट में लिखा
NDA- कोई डेटा उपलब्ध नहीं
सरकार चाहती है कि आप विश्वास करें।
• ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई
• विरोध में कोई किसान नहीं मरा
• कोई भी प्रवासी चलने में नहीं मरा
• किसी की मॉब लिंचिंग नहीं की गई
• किसी पत्रकार को गिरफ्तार नहीं किया गया है
कोई डेटा नहीं। कोई जवाब नहीं। कोई जवाबदेही नहीं।