बुधवार को एक बार फिर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ और इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा को दिन में 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने महंगाई सहित कई मुद्दों पर नारेबाज़ी की।इससे पहले महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया है।
लोकसभा और राज्यसभा में बीते दो दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गए थे। दोनों दिनों में मूल्य वृद्धि, जीएसटी दर वृद्धि, अग्निपथ योजना और महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की जिस वजह से सदन में कामकाज नहीं हो सका।
संसद का यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान केंद्र सरकार 32 विधेयकों को संसद में रखेगी। इन विधेयकों में छावनी विधेयक, बहु-राज्य सहकारी समिति विधेयक, उद्यमों का विकास और सेवा केंद्र विधेयक आदि शामिल हैं।
मॉनसून सत्र के शुरुआती दिनों को देखकर लगता है कि आने वाले कई दिन तक संसद में हंगामा और शोरगुल रहेगा और पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ सकता है। इससे पहले भी संसद के कुछ सत्रों में पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को लेकर हंगामा हुआ था और सदन में कामकाज नहीं हो सका था।